यातायात नियमों को लेकर कोताही बर्दाश्त नहीं: एसएसपी पौड़ी

पौड़ी। पौड़ी में मंगलवार को अपराध समीक्षा बैठक लेते हुए एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और उल्लंघन पाए करने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाने को कहा। वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए जिले के सभी थाना प्रभारियों की बैठक में एसएसपी ने कहा कि शराब पीकर वाहन चलाने, तीव्र गति से वाहन चलाने वालों, ओवर लोडिंग और दुपहिया वाहनों में तीन सवारी बैठाने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाए। ई-चालान मशीन से आँनलाईन कार्यवाही हो। एसएसपी यशवन्त सिंह चौहान ने थानों पर माल मुकदमाती से संबंधित मालों के निस्तारण करने के लिए डीजीसी व पीओ से समन्वय स्थापित कर जल्द से जल्द मालों का निस्तारण करने को कहा। साथ ही दर्ज गुमशुदागी पर भी आपेक्षित कार्रवाई को कहा गया। थानों में दाखिल वाहनों के निस्तारण को लेकर भी कदम उठाने को कहा । एसएसपी ने वाछिंत ,इनामी, मफरुर अपराधियों की शीघ्र गिरफ्तारी करने, लम्बित एवं पार्ट पेन्डिंग विवेचनाओं के शीघ्र निस्तारण करने के भी निर्देश दिए। महिला संबंधी अपराधों, 112, साईबर अपराधों को लेकर मिली शिकायतों सहित अन्य माध्यमों से आए शिकायती प्रार्थना पत्रों पर नियमानुसार कार्रवाई के लिए सभी थाना प्रभारियों को कहा गया। एसएसपी ने कहा कहा ऑनलाईन सीएम हेल्प लाईन से संबंधित शिकायतों पर समय से नियमानुसार समय से कार्रवाई सुनिश्चत की जाए। थाना क्षेत्रों में आपराधिक गतिविधियों नजर रखी जाए और यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाएं जाए। 112 सिटी पेट्रोल, हाईवे पेट्रोल वाहनों का डायल-112 से पर आ रही शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जाए। इसके साथ ही एसएसपी ने अवैध मादक पदार्थो व अवैध शराब, कच्ची शराब, बनाने व बेचने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्रवाई के लिए कहा। इससे पूर्व एसएसपी ने सभी कार्मिकों की समस्या भी सुनी और कार्मिकों को लोगों से साथ अच्छा व्यवहार करने अपना टर्न आउट उच्चकोटि का रखने के साथ ही अनुशासन बनायें रखने को कहा। ऑनलाईन बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार मनीषा जोशी, अपर पुलिस अधीक्षक संचार अनूप काला, सीओ कोटद्वार गणेश लाल कोहली, सीओ श्रीनगर श्यामदत्त नौटियाल, सीओ ऑपरेशन विभव सैनी सहित सभी थाना प्रभारी मौजूद रहे।


Exit mobile version