सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए : नेता प्रतिपक्ष

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कहा कि नए साल में उत्तराखंड प्रदेश के मुद्दों पर सड़क से सदन तक सरकार को घेरेंगे। पुष्कर सिंह धामी  सरकार को जनता के प्रति जवाबदेह होना चाहिए, अब विधानसभा में विपक्ष जनता के सवालों का जवाब और हिसाब लेने के लिए सरकार को मजबूर करेगा।
उन्होंने कहा कि संसदीय लोकतंत्र में विपक्ष का काम सरकार की गलत नीतियों की आलोचना करना है। साथ ही राज्य के विकास में रचनात्मक सहयोग से ही राज्य आगे बढ़ता है। शनिवार को मीडिया में जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष आर्य ने कहा कि सत्ता पक्ष को निष्पक्षता से काम करने के साथ विपक्ष के माध्यम से उठाए गए जनता के सवालों का भी जिम्मेदारी से जवाब देना चाहिए।
कहा कि कांग्रेस को जनता ने विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है। जनता के हितों की निगरानी की जो जिम्मेदारी विपक्ष के पास स्वाभविक रूप से आ जाती है। पार्टी इस भूमिका का पूरी ताकत और सामर्थ्य के साथ निर्वाहन कर रही है। नव वर्ष में कांग्रेस पार्टी और विधानमंडल दल ने सड़क से सदन तक संघर्ष का संकल्प लिया है।

error: Share this page as it is...!!!!