
उत्तरकाशी(आरएनएस)। लगातार हो रही बारिश से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। स्यानाचट्टी के पास नया स्लाइड जोन बनने से मुसीबत बढ़ गयी है। कोठार रोड से चट्टानी मलबा गिरने से यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग अवरुद्ध हो गया। एक तीर्थयात्री रोड पार करते समय चोटिल हो गया। एनएच की मशीनें मार्ग को खोलने का प्रयास कर रही है। समाचार लिखे जाने तक मार्ग पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहा। मालूम हो कि यमुनाघाटी में बारिश का सिलसिला जारी रहने से राहगीरों की दिक्कतें कम होने का नाम नहीं ले रहा है। पहले फूलचट्टी में सड़क का धंसना और रविवार को स्यानाचट्टी के पास कोठार रोड से नया पहाड़ धंसाव से डेंजर जॉन बन गया है। एनएच की मशीनें अवरुद्ध मार्ग को खोलने का प्रयास करती रही, परन्तु चटटानी मलबे के गिरने का सिलसिला जारी है। एनएच के अधिशासी अभियंता मनोज रावत ने बताया कि स्यानाचट्टी के पास एनएच से कोठार गांव को जोड़ने वाले मार्ग से पूरा पहाड़ दरक गया, जिससे बड़े बड़े बोल्डर मार्ग पर आ गए, मार्ग को खोलने के लिए दो जेसीबी व पोकलैंड मशीन कार्य कर रही है। बारिश की बजह से लगातार चट्टानी मलबा गिरता जा रहा है।



