यमुनोत्री धाम का स्लॉट फुल होने पर जताई नाराजगी

उत्तरकाशी(आरएनएस)। चारधाम यात्रा में ऑनलाइन पंजीकरण में यमुनोत्री धाम का स्लॉट 10 से 14 मई तक फुल दिखाये जाने पर होटल कारोबारियों ने नाराजगी व्यक्त की है। कारोबारियों का कहना है कि इससे शुरुआत में ही चारधाम यात्रा पर बुरा असर देखने को मिलेगा। जिसका खामियाजा पर्यटन व्यवसायियों को भुगतना पड़ेगा। यमुना घाटी होटल एसोसिएशन ने एसडीएम बड़कोट के माध्यम से सीएम को एक ज्ञापन प्रेषित किया। संगठन के अध्यक्ष सोबन सिंह राणा ने बताया कि गत वर्ष की चारधाम यात्रा में भी सरकार की ओर से जो ऑनलाइन पंजीकरण व्यवस्था की गई थी। उससे यात्रा मार्गों पर अव्यवस्थाएं देखने को मिली। कई यात्रियों को धामों के बिना दर्शन के ही लौटना पड़ा। इसलिए एसोसिएशन ने मांग की है कि चारधाम यात्रा के दौरान चारों धामों के प्रथम पड़ाव पर ही ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था की जाए। ताकि यात्रियों की संख्या की स्थिति स्पष्ट हो सके। कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण की पूरी व्यवस्थाएं राजधानी से देखी जाती है, जिससे यात्रा से जुड़े व्यवसायियों और यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। यमुनोत्री धाम का स्लॉट शुरुआती चार दिन फुल दिखा रहा है। इससे पूरी चारधाम यात्रा पर बुरा असर पड़ेगा। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और चारों धामों के प्रथम पड़ाव पर ऑनलाइन और ऑफलाइन पंजीकरण की व्यवस्था किए जाने की मांग की।

शेयर करें..