न्याय या अन्याय: दुष्कर्म के आरोपी को जूते मारकर मामला निपटा दिया
दुष्कर्म के एक आरोपी को सजा दिलाने के बजाय पंचायत बुलाकर आरोपी को जूते मारने की सजा सुनाकर मामले को निपटा दिया गया। यह घटना हरिद्वार के पथरी क्षेत्र के एक पंचायत की बताई जा रही है। जहां मामले में पंचायत ने रातों-रात तुगलकी फरमान सुनाकर आरोपी युवक को जूते मारकर मामले को निपटा दिया है। पथरी थाने के एक गांव में पड़ोसी युवक ने एक किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। कुछ ग्रामीणों ने युवक को किशोरी के साथ देख हल्ला किया। किशोरी के परिजनों ने मामले में पुलिस को तहरीर देनी चाही तो गांव के कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया और गांव के नजदीक एक स्थल पर पंचायत बुला ली। पंचायत ने आरोपी युवक को जूते मारने की सजा दी। पंचायत में ही आरोपी युवक को जूते मारकर मामले को निपटा दिया गया है। हालांकि मामला निपटने के बाद भी पूरे गांव में चर्चाओं का विषय बना हुआ है। कुछ लोग मामले में पुलिस कार्रवाई करने की बात कह रहे हैं। फेरुपुर चौकी प्रभारी ने बताया हमारे पास कोई लिखित शिकायत नहीं आई है। दूसरा पंचायत की जानकारी भी नहीं है।