02/10/2024
एक्सरे टैक्नीशियन परीक्षा 20 अक्तूबर को होगी
देहरादून। स्वास्थ्य विभाग में एक्सरे टैक्नीशियन के 34 पदों के लिए 20 अक्तूबर को लिखित परीक्षा होगी। उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की ओर से परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। इसके अलावा राज्य के सरकारी नर्सिंग कॉलेजों में ट्यूटर नर्सिंग के पदों के लिए लिखित परीक्षा 27 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा राज्य के मेडिकल कॉलेजों के लिए मेडिकल सोशल वर्कर, सोशल वर्कर और साईकेट्री वर्कर के लिए पदों के लिए लिखित परीक्षा 20 अक्तूबर को आयोजित की जाएगी। चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक प्रो विजय जुयाल की ओर से इस संदर्भ में परीक्षा कार्यक्रम आयोजित किया गया है।