एक्सरे टैक्नीशियन ने मांगा रेडिएशन व पौष्टिक आहार भत्ता

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड एक्सरे प्राविधिक संघ के प्रतिनिधि मंडल ने शनिवार को स्वास्थ्य महानिदेशक डॉ तारा आर्य से मिलकर संवर्ग की सभी मांगों पर कार्रवाई की मांग की। डीजी हेल्थ को सौंपे ज्ञापन में टैक्नीशियनों ने कहा कि उनके लिए जल्द पौष्टिक आहार भत्ता और रेडिएशन भत्ता मंजूर किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने अस्पतालों में 24 घंटे रेडियोलॉजी व एक्सरे सेवाएं संचालित करने का विरोध किया। रेडिएशन सेफ्टी ऑफीसर राजवीर सिंह के नेतृत्व में डीजी से मिले प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि संघ लंबे समय से टेक्नीशियनों और तकनीकी अधिकारियों को पौष्टिक आहार भत्ता व रेडिएशन भत्ता दिए जाने की मांग कर रहा है। लेकिन आज तक इस प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अस्पतालों में 24 घंटे एक्सरे व रेडियोलॉजी सेवाएं शुरू की जा रही हैं। जिस वजह से उन्हें अवकाश तक नहीं मिल पा रहे और मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि 24 घंटे सेवाएं संचालित करने के लिए अस्पतालों में टैक्नीशियन बढ़ाई जाएं और जब तक कर्मचारी नहीं बढ़ाए जाते तब तक इस व्यवस्था को बंद किया जाए। इमरजेंसी होने पर ही दो बजे के बाद एक्सरे व रेडियोलॉजी सेवाएं संचालित की जाएं। डीजी से मिले प्रतिनिधि मंडल में संदीप राणा, संजय श्रीवास्तव, बंसती नेगी, आरसी पुरोहित, विनोद पांडेय, प्रवीन अग्रवाल, मुकेश चमोली, धर्मेंद्र सिंह, तरुण गौतम, एके सिंह, सुधीर कुमार, हेमंत सिंह, संतोष मिश्रा, सचिन चौधरी आदि मौजूद रहे।