विश्व कैंसर दिवस पर आयोजित हुआ जागरूकता कार्यक्रम

अल्मोड़ा(आरएनएस)। गैर- संचारी रोग के एनपीसीडीसीएस प्रोग्राम के अंतर्गत विश्व कैंसर दिवस का आयोजन डॉ आर.सी पंत, मुख्य चिकित्सा अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देशन में जिला चिकित्सालय अल्मोड़ा में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एच.सी गड़कोटी की अध्यक्षता में किया गया। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में डॉ. दीपांकर डेनियल, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अल्मोड़ा द्वारा कैंसर सम्बन्धी विषयों पर आशाओं का अभिमुखीकरण किया गया उन्होंने इस वर्ष की थीम ‘क्लोज द केयर गैप’ पर प्रकाश डालते हुए कैंसर के लक्षण व बचाव के उपाय बताए। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कार्मिक व आशाओं को जिला अस्पताल, अल्मोड़ा में सक्रिय कैंसर डे केयर यूनिट के सम्बन्ध में बताया गया व आशाओं को अपने अपने क्षेत्र में कैंसर डे केयर यूनिट के बारे में आम जन मानस को जानकारी देने को भी कहा गया। कार्यक्रम का संचालन भगवत मनराल, काउंसलर एन.टी.सी.पी एनएचएम द्वारा किया गया।


error: Share this page as it is...!!!!