कार्यशाला में सिखाए ड्रोन तकनीक के गुर

देहरादून(आरएनएस)। उत्तराखंड अंतरिक्ष उपयोग केंद्र (यूसैक) के सभागार में मंगलवार को बीएसएफ के अधिकारियों के लिए ड्रोन एंड ड्रोन एप्लीकेशंस विषय पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें ड्रोन के विभिन्‍न पहलुओं पर चर्चा की गई। प्रशिक्षण का उद्देश्य अधिकारियों को सैन्य अभियानों में ड्रोन तकनीक के उपयोग की समझ विकसित करना था। प्रशिक्षण के दौरान विशेषज्ञों ने ड्रोन संचालन, उन्नत निगरानी उपायों व ड्रोन डिलीवरी और लोजिस्टिक्स पर गहन जानकारी दी। अधिकारियों ने कार्यशाला को सैन्य रणनीतियों को सशक्त बनाने में सहायक बताया। कार्यशाला में इंस्पेक्टर, सीओ रैंक के 54 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर एडमिन ऑफिसर आरएस मेहता, जनसम्पर्क अधिकारी सुधाकर भट्ट, प्रोजेक्ट इंचार्ज दीपक भंडारी, ड्रोन विशेषज्ञ अभय पाल, सत्यम अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!