21/07/2021
बाहरा विश्वविद्यालय में विज्ञान तथा गणित के अध्यापकों के लिए कार्यशाला संपन्न
उन्होंने कहा शिक्षक वह बरगद का पेड़ है जिसकी छांव तले इस देश का भविष्य उज्जवल रहता है। उन्होंने अध्यापको से आह्वान किया वर्तमान समय में अध्यापन की नई विधाएं विकसित हो रही हैं और इनकी जानकारी छात्रों को बेहतर सीख प्रदान करने में सहायक हो सकती है।
इस अवसर पर मौजूद बाहरा विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. नागेन्द्र पराशर ने कहा कि शिक्षा पद्धति प्राचीन को नवीन से जोड़ने में सहायक होनी चाहिए। ताकि युवा पीढ़ी विश्व के समानंतर अग्रणी बने। इस अवसर पर उपमंडल समंवयक (बल विज्ञान सम्मलेन उपमंडल कुमारसन ) पंकज शर्मा (जिला विज्ञानं पर्यवयाशक) जिला शिमला, अमरीष शर्मा (जिला विज्ञानं पर्यवयाशक) जिला सोलन निदेशक अनुराग अवस्थी एडमिशन मार्केटिंग, गौरव बली ( जनसंपर्क अधिकारी ) हारा विश्वविद्यालय मौजूद रहे।