वेबटेक कॉर्पोरेशन ने भेंट किए 20 लाख के ऑक्सीजन सिलेंडर

वेबटेक कॉर्पोरेशन ने भेंट किए 20 लाख के ऑक्सीजन सिलेंडर

सोलन(बद्दी)। औद्योगिक नगर बद्दीके काठा स्थित वेबटेक कॉर्पोरेशन फेवेले ट्रांसपोर्ट बिजनस द्वारा बिरवार को 20 लाख की लागत के 94 डी टाइप ऑक्सीजन सिलेंडर ईएसआईसी हॉस्पिटल मॉडल हस्पताल काठा को भेंट किये। कम्पनी के एच आर हेड ज्ञान चंद शर्मा ने बताया कि कम्पनी ने यह 20 लाख के ऑक्सीजन सिलेंडर ईएसआईसी अस्पताल काठा के अधिकारी डॉ. मीना व अन्य को भेंट किये। ईएसआईसी अस्पताल जो कि कोविड के मरीजो के लिए भी  सेवाए दे रहा है।

डॉ. मीना ने कम्पनी का इस कार्य के लिए आभार जताया तथा कहा कि इस समय मे दिए गए यह ऑक्सीजन सिलेंडर मरीजो को बहुत कम आएंगे। कम्पनी के प्लांट हैड अनिल कुमार कौल ने कहा कि कम्पनी समय समय पर अपनी सेवाएं समाज को प्रदान करती रहती है। इस अवसर पर कम्पनी के प्लांट हेड अनिल कुमार कौल, डॉ मीना, ज्ञान चंद शर्मा व ईएसआईसी हस्पताल के अन्य चिकित्सा व स्टाफ मौजूद था।
error: Share this page as it is...!!!!