व्यवसायी की हत्या मामले में एक आरोपित गिरफ्तार

हल्द्वानी। हल्द्वानी में कलावती कॉलोनी चौराहे पर व्यवसायी की हत्या मामले में पुलिस ने एक आरोपित गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दूसरा आरोपित फरार बताया जा रहा है। घटना में प्रयोग की गई स्कूटी और लकड़ी का डंडा भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। कलावती कॉलोनी चौराहे पर 26 मार्च की देर रात एक युवक भागीरथ सुयाल लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ मिला। जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस विभाग के अधिकारियों ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और मौके से नुमा खून लगा हुआ लकड़ी का डंडा बरामद किया था। मामले के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया । घटनास्थल व आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की चेकिंग और संदिग्धों से सुरागकसी करने के बाद मामला उजागर हुआ। इस संबंध में एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने मंगलवार को बहुद्देश्यीय पुलिस सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मामले की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कलावती चौराहे के आसपास रहने वाले पवन पाल और राहुल घनेला का मृतक भगीरथ सुयाल के साथ घटना के दिन विवाद हुआ था। जिसके बाद इस हत्या को अंजाम दिया गया। हत्याकांड के विवेचक प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनोज रतूड़ी ने घटना के आरोपित राहुल घनेला को भीमताल पुल के निकट एचएमटी फैक्ट्री काठगोदाम के पास से गिरफ्तार किया। आरोपित राहुल ने बताया कि घटना के दिन 26 मार्च को मृतक भगीरथ सुयाल ने राहुल व उसके दोस्त पवन पाल के साथ कलावती कॉलोनी चौराहे पर सबके सामने मारपीट कर दी थी। उस समय वह मौके से भाग गए, थोड़ी देर में राहुल और पवन एक वजनदार फंटी लकड़ी का डंडा नुमा टुकड़ा साथ लेकर पवन की स्कूटी से भगीरथ की दुकान पर पहुंचे। घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक का हाथ पकड़ा और पवन पाल ने भगीरथ के सिर पर फंटी से कई बार वार किए। उसके सीने पर कई लाते मारी। मारते मारते लकड़ी की फंटी भी टूट गई। इसका एक टुकड़ा मौके पर ही छूट गया, दूसरा टुकड़ा पवन पाल अपने पास ले गया। जिसे उन्होंने रात में कहीं छुपा दिया था। इसके बाद वह स्कूटी लेकर भाग गए। इस बीच वह लोग मुक्तेश्वर धानाचुली साइड में छुपते रहे। 28 मार्च को दोनों पुलिस से बचने के लिए अलग अलग हो गए। पवन पाल भवाली से किसी बस के माध्यम से भाग गया और राहुल घनेला स्कूटी से हल्द्वानी से रुद्रपुर की ओर भाग निकलने की फिराक में था। इसी दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लि या गया। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया गया है। जबकि फरार अभियुक्त पवन पाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें खोजबीन में लगी हुई है। इस मौके पर एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा, एसपी सिटी जगदीश चंद्र समेत कई लोग मौजूद थे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version