26/05/2022
व्यापारियों ने शूटर दिलराज को दी बधाई
देहरादून। डिस्पेंसरी रोड स्थित राजीव गांधी कंपलेक्स में उत्तरांचल पंजाबी महासभा और महानगर कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ अध्यक्ष सुनील कुमार बांगा के साथ व्यापारियों ने राष्ट्रीय शूटर दिलराज कौर को पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी। कहा कि शूटर दिलराज ने कई स्पर्धाओं में मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया है, लेकिन सरकार की ओर से उन्हें कोई मदद नहीं मिल रही है। इस मौके पर कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा, पूर्व विधायक राजकुमार, उत्तरांचल पंजाबी महासभा के विनोद कपूर, व्यापारी सुरेश गुप्ता, व्यापार प्रकोष्ठ महामंत्री शेखर कपूर, महासचिव राम कपूर, अजीत सिंह, अरुण कोहली, राजेश मित्तल, योगेश भटनागर आदि मौजूद रहे।