व्यापारी ने न्याय देवता से लगाई इंसाफ की गुहार

चम्पावत। बीते दिनों बीड़ी की तस्करी में पुलिस ने टनकपुर निवासी एक व्यापारी को पकड़ा था। उक्त मामले में व्यापारी ने पुलिस पर जबरदस्ती दबाव बनाकर गलत तरीके से घटना को दर्शाने का आरोप लगाया है। व्यापारी नीरज कुमार ने न्याय देवता गोलज्यू महाराज से न्याय की गुहार लगाई है। कहा कि बीते दिनों उसने अपनी दुकान से ग्राहक को बीड़ी बेची थी। जिसे बेचने के बाद मेरी जिम्मेदारी समाप्त हो गई। परंतु पुलिस ने चेकिंग के दौरान बेचा गया सामान जब्त कर लिया था। कहा कि जानकारी लेने के लिए उसको थाने में बुलाया और डरा धमका कर सादे पेपर में हस्ताक्षर करवा के फोटो खींच ली। व्यापारी ने कहा कि उसके पास सामान के पूरे साक्ष्य हैं। उन्होंने पुलिस पर गलत तरीके से घटना को दर्शाकर छवि खराब करने का आरोप लगाया है। कोतवाल हरपाल सिंह ने बताया कि व्यापारी को गलत तरीके से बीड़ी की तस्करी करते हुए पकड़ा है। कहा कि अगर आरोप झूठे हैं तो वह कोर्ट में साबित करें।