व्यापारी को गोली मारकर बदमाशों ने दिया लूट की घटना को अंजाम

हरिद्वार। सिडकुल थाना क्षेत्रांतर्गत बाईक सवार बदमाशों ने दुकान बंद कर घर लौट रहे व्यापारियों को गोली मारकर एक लाख रूपए की नकदी लूटकर फरार हो गए। गोली लगने से घायल व्यापारी को हायर सेंटर रैफर किया गया है। बुधवार देर रात हुई गोलबारी व लूट की घटना से सनसनी फैल गयी। सूचना मिलते ही एसएसपी सहित तमाम वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना कर अधीनस्थों को घटना के खुलासे व अपराधियों की धरपकड़ के निर्देश दिए। पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। इंद्रलोक कालोनी निवासी कपड़ा व्यापारी रबत पाल मनी ट्रांसफर का काम करते हैं। बुधवार की रात रबत पाल दुकान बंद कर घर लौट रहे थे। इसी बीच बाईक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोककर गोली मार दी और उनके पास मौजूद बैग जिसमें करीब एक लाख रूपए की रकम बतायी जा रही है, लूटकर फरार हो गए। गंभीर हालत में व्यापारी को हायर सेंटर रैफर किया गया। पुलिस को सूचना दी गयी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने मौका मुआयना कर बदमाशों की धरपकड़ के लिए आवश्यक निर्देश दिए। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है। गोलीबारी व लूट की घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version