वीवीआईपी वोटरों ने लाइन में लगकर किया अपने मताधिकार का प्रयोग
देहरादून(आरएनएस)। दून में वीवीआईपी मतदाताओं ने अपने परिजनों समेत बेहद उत्साह से अपने मतदान अधिकार का प्रयोग किया। राज्यपाल से लेकर मुख्य सचिव, तमाम प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों ने अपने बूथों पर जाकर वोट दिया व सेल्फी प्वाइंट पर जाकर फोटो भी खिंचवाई। खास बात ये रही कि वीवीआईपी मतदाताओं ने भी सामान्य मतदाताओं की तरह ही लाइन में खड़े होकर वोट डाला। राज्यपाल लेज.गुरमीत सिंह ने शहीद मेख बहादुर गुरुंग गढ़ी कैंट में पत्नी गुरमीत कौर समेत अपने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्व केन्द्रीय मंत्री व हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने अपने बेटी आरुषि निशंक, विदूषि निशंक के साथ विजय कॉलोनी हाथीबड़कला के बूथ संख्या 83 में मतदान किया। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी व पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने स्कॉलर्स होम स्कूल जूनियर साइड राजपुर रोड के मॉडल बूथ में मतदान किया व बूथ के बाहर फोटो भी खिंचवाकर सोशल मीडिया में अपलोड की। डीजीपी उत्तराखंड अभिनव कुमार ने न्यू लाइफ सेंटर स्कूल किशनपुर में अपने मतदान अधिकार का उपयोग किया। डीएम सोनिका ने जीआरडी पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट राजपुर रोड में वोट डाला। निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा ने अपने पुत्र शास्वत उनियाल के साथ मसूरी विधानसभा के बूथ संख्या 66 डोभालवाला में अपने मतदान अधिकार का इस्तेमाल किया। सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह ने मॉडल बूथ स्कॉलर्स होम में अपनी पत्नी संग वोट डाला। राजपुर रोड विधायक खजानदास ने राजकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुलिस लाइन रेसकोर्स में वोट डाला। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बूथ संख्या 69 सामुदायिक भवन पथरिया पीर नेशविला रोड में पत्नी संग लाइन में खड़े होकर वोट डाला। भाजपा के हरिद्वार सांसद प्रत्याशी त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने डिफेंस कॉलोनी में वोट डाला। कैंट विधानसभा वसंत विहार में कैंट विधायक सविता कपूर ने परिजनों संग वोट डाला। दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास महाराज ने श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल तालाब प्राइमरी ब्रांच में अपने मताधिकार का उपयोग किया। एडीजी कानून व्यवस्था एपी अंशुमन ने रोजलीन स्कूल कृषाली पोलिंग स्टेशन में वोट डाला।