वीपीडीओ ने डीपीआरओ से बताया जान का खतरा

रुद्रपुर। ग्राम पंचायत विकास अधिकारी मीनू आर्या ने निलंबन के बाद जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) विद्या सिंह सोमनाल पर मानसिक उत्पीडऩ करने के साथ ही गलत काम के लिए फोन पर दबाव बनाने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं उन्होंने डीपीआरओ से जान का खतरा बताया है। साथ ही जिलाधिकारी को पत्र और कॉल रिकॉडिंग की सीडी सौंपकर न्याय दिलाने की मांग की है। वीपीडीओ आर्या ने कहा 28 अक्तूबर को जिला पंचायतरात अधिकारी ने उनके निलंबन दुर्भावनापूर्ण और षड्यंत्र के तहत किया है। पिछले एक माह से उनका उत्पीडऩ किया जा रहा है। फोन से धमकाने के साथ ही कागजी कार्रवाई में फंसाने की धमकी जा रही है। कहा डीपीआरओ को उनके निलंबन की इतनी जल्दी थी कि निलंबन पत्र को ठीक से पढऩा भी उचित नहीं समझा। जिस ग्राम सभा का आरोप लगाकर उन्हें निलंबित किया गया है वहां वे तैनात ही नहीं हैं। वहां इसरार हुसैन तैनात हैं। उन्होंने आरोप लगाया डीपीआरओ ने शिकायतकर्ताओं की शिकायती पत्र अपने कार्यालय में लगाया है। इसका प्रमाण सीसीटीवी में मिल सकता है। कहा उनके पति नरेंद्र सिंह ने भी 3 अक्तूबर को कार्यालय में शिकायती पत्र प्रेषित किया था। जिसमें मानसिक उत्पीडऩ की शिकायत की थी। उन्होंने जिलाधिकारी से न्याय दिलाने की मांग की है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version