वोटों की खेती की गुड़ाई करने आए थे मोदी : गोदियाल

श्रीनगर गढ़वाल।  उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि मोदी का उत्तराखंड दौरान पीएम के रूप में कम और भाजपा नेता के रूप में ज्यादा था। उन्होंने कहा कि वह उत्तराखंड विकास के मुद्दे को लेकर नहीं बल्कि वोटों की खेती की गुड़ाई करने आए थे। उन्होंने कहा कि जिस चारधाम योजना व रेल लाइन निर्माण को मोदी अपनी योजना बता रहे हैं उसकी हकीकत यह है कि यह दोनों योजनाएं केंद्र में कांग्रेस सरकार के दौरान की हैं।

श्रीनगर में पत्रकारों से बातचीत में गोदियाल ने कहा कि ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलमार्ग योजना को मनमोहन सरकार में वित्त की मंजूरी मिल गई थी। कहा चारधाम प्रोजेक्ट भी मनमोहन सरकार की देन है। मोदी सरकार ने 2014 से 2016 तक इसे ठंडे बस्ते में डालकर रखा और उसके बाद इसे ऑलवेदर रोड का नाम व बजट बढ़ाकर इसमें बदलाव किया। कहा मोदी ने उत्तराखंड दौरे पर आकर जनता व बेरोजगारों को मायूस किया। कहा उन्होंने पहाड़ का पानी और पहाड़ की जवानी की बात कही है लेकिन यह केवल एक जुमला है। चार साल नौ महीने बाद उन्हें पहाड़ के पानी और जवानी की याद आई है। कहा दिल्ली-देहरादून आर्थिक गलियारे से उत्तराखंड का क्या फायदा होगा क्योंकि इसका 99 प्रतिशत हिस्सा यूपी में हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि दो शब्द गढ़वाली में बोलकर वोट नहीं पाए जा सकते हैं। कहा केदारनाथ में जो कुछ कार्य हुआ है वह कांग्रेस सरकार के काम हैं। भाजपा का इस पर कोई हक नहीं बनता है। उन्होंने पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य व उनके बेट पर हुए हमले की भी कड़ी निंदा की।कहा इस मामले को लेकर वह पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ रविवार को सीएम आवास के बाहर धरने पर बैठकर दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करेंगे। मौके पर नगर कांग्रेस अध्यक्ष भूपेंद्र पुंडीर, पीसीसी वीरेंद्र सिंह नेगी, प्रदीप तिवाड़ी, उम्मेद सिंह मेहरा, लाल सिंह नेगी, संजय कुमार, भगत डागर आदि मौजूद रहे।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version