Site icon RNS INDIA NEWS

वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के बारे में बताया

ऋषिकेश।  पंडित ललित मोहन शर्मा श्री देव सुमन विवि कैंपस ऋषिकेश में शनिवार को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में वोटर आईडी को आधार से लिंक करने के विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्घाटन महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. गुलशन कुमार ढींगरा, विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार खेमराज भट्ट और एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने किया। कार्यशाला में विद्यार्थियों को बताया कि वर्तमान समय में वोटर आईडी को आधार से लिंक करना जरूरी है। मतदाता सूची के डाटा को आधार से जोड़ने का फैसला लिया गया है। साथ ही सर्विस वोटर के लिए चुनाव संबंधी कानून को लैंगिक रूप से तटस्थ बनाने और युवाओं को साल में एक बार के बजाय चार बार मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए अनुमति दी गई है। एसडीएम शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि चुनाव आयोग आधार और वोटर आईडी को लिंक करने का खास अभियान चला रहा है। इससे इलेक्टोरल रोल में डुप्लीकेसी से बचा जा सकेगा और चुनावों में धांधली रोकने में भी मदद मिलेगी। उन्होंने आधार और वोटर आईडी को लिंक करने की जानकारी देते हुए बताया कि सबसे पहले एनवीएसपी पर रजिस्टर करना होगा। इस दौरान एसडीएम नेगी ने सभी एनएसएस के स्वयंसेवियों को आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत निशुल्क तिरंगे बांटे। मौके पर विश्वविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डा. विजय प्रकाश श्रीवास्तव, पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो. महावीर रावत, प्रो. दिनेश शर्मा, प्रो आनंद प्रकाश सिंह, डा. प्रमोद कुकरेती, शकुंतला शर्मा, साक्षी तिवारी, सृष्टि आर्य, मनीषा, सिमरन, अमित, आयुषी, चिराग, दीपक कुमार, सुचिता, अमन शेट्टी, यश, धीरज, जाह्नवी आदि मौजूद रहे।


Exit mobile version