खेल महाकुंभ : वालीबॉल और बास्केटबॉल में देहरादून बना चैंपियन

देहरादून। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की बालक वॉलीबाल प्रतियोगिता में देहरादून ने अंडर-14 और अंडर-17 दोनों का खिताब जीता, जबकि अंडर-21 वर्ग में हरिद्वार ने बाजी मारी। बास्केटबॉल प्रतियोगिता में भी देहरादून ने जीत दर्ज की। परेड ग्राउंड में रविवार को वॉलीबॉल बालक अंडर-14 वर्ग में ऊधमसिंह नगर ने चमोली, देहरादून ने नैनीताल को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में देहरादून ने ऊधमसिंह नगर को 25-23 और 25-14 से शिकस्त दी। बालक अंडर-17 वर्ग में नैनीताल ऊधमसिंह नगर को 25-21, 25-22 और देहरादून पौड़ी को 25-12, 25-15 से हराकर फाइनल में पहुंचा। फाइनल में देहरादून ने नैनीताल को 25-18, 25-21 से हराया। बालक अंडर-21 वर्ग में टिहरी ने अल्मोड़ा को 25-20, 25-16 हरिद्वार ने चमोली को 25-19, 25-28, 15-8 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में हरिद्वार ने टिहरी को 28-26, 28-26 से हराकर खिताब कब्जाया। उधर, बास्केटबॉल की बालक अंडर-17 वर्ग में देहरादून ने हरिद्वार को 57-54 से हराकर पहला स्थान हासिल किया। बालक अंडर-21 वर्ग में देहरादून ने हरिद्वार को 55-47 से हराकर खिताब जीता। इस दौरान वित्त नियंत्रक युवा कलयाण भास्करानंद पांडे, उप निदेशक शक्ति सिंह ने विजेता-उपविजेता टीमों को नकद धनराशि, मेडल, ट्रॉफी, प्रमाणपत्र प्रदान किए। मौके पर जिला युवा कल्याण अधिकारी हरिद्वार मुकेश भट्ट, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी मनोज कापड़ी, जगदीश नेगी, चतर लाल शाह, प्रदीप सिंह, अनूप चौधरी, संजय शर्मा, सीके नौटियाल, सुरेश बिजल्वाण, संजय गैरोला, किशन डोभाल आदि मौजूद थे।