12/02/2021
विवाहिता ने लगाया युवक पर ब्लैकमेलिंग का आरोप
रुद्रपुर। नगर निवासी एक विवाहिता ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया उसके मोहल्ले का एक युवक मोबाइल पर अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी दे रहा है। आरोपी मोहल्ले में उसे बदनाम करने में लगा हुआ है। पीडि़ता ने आरोप लगाया कि आरोपी खुद के साथ उसका विवाह होने का झूठा प्रचार कर रहा है। विवाहिता ने पुलिस को बताया कि आरोपी उससे ब्लैकमेलिंग के नाम पर 10 हजार भी ले चुका है। उसने शरारती युवक पर उसका परिवार बर्बाद करने का अंदेशा जताते हुए पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।