विवाहिता ने खाया विषाक्त, मौत

काशीपुर। अज्ञात कारणों के चलते एक विवाहिता ने जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। शनिवार देर शाम बांसखेड़ा निवासी सुमन देवी पत्नी विकास कुमार ने अज्ञात कारणों के चलते जहरीले पदार्थ खा लिया। हालत बिगडऩे पर परिजनों ने उसे मानपुर रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले गए। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतका की सात साल पहले शादी हुई थी। उसके दो बेटे और एक बेटी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा। पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।