विवाहिता की मौत में महिला सहित चार के खिलाफ हत्या का केस दर्ज

रुडकी। नारसन क्षेत्र के गांव उल्हेड़ा में शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में हुई महिला की मौत के संबंध में मायके वालों ने विवाहिता को दहेज के लिए प्रताडि़त करने तथा उसकी हत्या के जाने के आरोप लगाए गए हैं। इस संबंध में महिला के मायके वालों की ओर से पुलिस को दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने एक महिला सहित कुल चार आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। शनिवार को नारसन क्षेत्र के गांव उल्हेड़ा निवासी विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया था। इस संबंध में महिला के मायके वालों की ओर से रोहित कुमार पुत्र सतपाल निवासी ग्राम लहबोली कोतवाली मंगलौर की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई कि उसकी बहन सविता को आरोपी दहेज के लिए प्रताडि़त करते थे तथा आरोपियों ने उसका गला घोट कर उसकी हत्या कर दी, क्योंकि वह दहेज की मांग पूरी नहीं कर पा रही थी। इस संबंध में पुलिस ने तहरीर के आधार पर नामजद आरोपियों मोहन सोहन चमन तथा मिथिलेश सभी निवासी ग्राम उलहेडा नारसन कोतवाली मंगलौर के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मामले की विवेचना स्वयं प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह बिष्ट कर रहे हैं। उनका कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मृत्यु के कारणों का पता चलेगा जिसके बाद मुकदमे में अन्य धाराओं को भी बढ़ाया जा सकता है मामले की गंभीरता पूर्वक जांच की जा रही है।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version