विवाह से पहले दहेज मांगने का आरोप

काशीपुर। ग्रामीण ने एक युवक पर शादी से पहले अधिक दहेज मांगने का आरोप लगाया है। ग्रामीण ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। रविवार को ग्राम नंदपुर नरका टोपा निवासी ने पुलिस को तहरीर दी। कहा उसने तीन साल पहले अपनी पुत्री का रिश्ता गांव बाजपुर निवासी युवक से तय किया था। जिसमें उसके द्वारा 70 हजार रुपए खर्च किए गए थे। बताया कि युवक के पिता ने एक वर्ष में विवाह कराने की बात कही थी, लेकिन उनके द्वारा धीरे-धीरे समय को बढ़ाते हुए तीन वर्ष हो चुके हैं। अब युवक के पिता दहेज में बुलेट बाइक, बड़े होटल में विवाह कराने और विवाह में 10 लाख से अधिक खर्च करने की मांग कर रहे हैं। एसएसआई विक्रम सिंह धामी ने बताया कि युवती के पिता ने एक युवक के खिलाफ तहरीर दी है। युवक से पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


Exit mobile version