विवाह समारोह में घुसकर मारपीट के आरोपियों पर मुकदमा

देहरादून(आरएनएस)। चन्द्रबनी गौतम कुंड मंदिर परिसर में मंगलवार को आयोजित विवाह समारोह के दौरान बड़ा हंगामा हुआ। आरोप है कि कुछ लोगों ने जबरन समारोह में घुसकर मारपीट की। पुलिस ने 10 नामजद समेत अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता विनय थापा के अनुसार समारोह के दौरान राधा धोनी, उसकी बेटी सिया धोनी और उनके साथ आए कुछ लोगों ने मंदिर परिसर में उत्पात मचाया। समारोह में शामिल लोगों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। हमलावरों में लकी, सिद्धार्थ प्रधान, पंकज रावत, विनय धीमान, सनी (रावण), सनी प्रधान, अभिषेक शर्मा, रोबिन क्षेत्री और अन्य लोग शामिल थे। हमलावरों ने मंदिर के पुजारी महंत हेमराज महाराज, अनु और विनय थापा को बुरी तरह पीटा। आरोप है कि हमलावरों के पास धारदार हथियार भी थे। घटना के दौरान विनय थापा और अन्य लोग ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इंस्पेक्टर पटेलनगर केके लुंठी ने बताया कि माधुरी नेगी निवासी चंद्रबनी की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।