विशेष भृगुवंशी को फिर मिली भारतीय बास्केटबाल टीम की कमान

देहरादून। ओएनजीसी देहरादून में कार्यरत अंतरराष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी विशेष भृगुवंशी को फिर से भारतीय बास्केटबाल पुरुष टीम का कप्तान चुना गया है। भारतीय टीम विशेष की कप्तानी में साउथ एशियन बास्केटबॉल एसोसिएशन (साबा) पुरुष बास्केटबाल प्रतियोगिता में भाग लेगी।
15 नवंबर को शुरू हो रही प्रतियोगिता 19 नवंबर तक ढाका बांग्लादेश में आयोजित होगी। भारत के अलावा नेपाल, श्रीलंका, मालदीव और बांग्लादेश की टीमें भी प्रतिभाग करेंगी। इन दिनों विशेष बेंगलुरु में चल रहे प्रशिक्षण शिविर में टीम के साथ हैं। विशेष 2006 से भारतीय बास्केटबाल टीम के सदस्य है। विशेष भृगुवंशी देहरादून में बिहारी लाल मार्ग, नेशविला क्षेत्र में रहते हैं। राज्य बास्केटबाल संघ के सचिव मंदीप गेरेवाल और जिला बास्केटबाल सचिव शैलजा असवाल भृगुवंशी ने विशेष के कप्तान बनने की जानकारी दी है।


Exit mobile version