बसगांव दरमाड मोटर मार्ग का हुआ भूमि पूजन एवं शिलान्यास, विस उपाध्यक्ष ने बांटे आर्थिक सहायता के चैक

अल्मोड़ा। विधानसभा क्षेत्र अल्मोड़ा के विकासखंड हवालबाग के ग्राम पंचायत बसगांव दरमाड मोटर मार्ग का भूमि पूजन एवं शिलान्यास विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान एवं सांसद अजय टम्टा, प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी कैलाश शर्मा द्वारा संयुक्त रुप से किया गया। इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान द्वारा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित समस्त जन कल्याणकारी योजनाओं की ग्रामीणों को विस्तार के साथ जानकारी दी एवं उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि प्रत्येक गांव को मोटर मार्ग से जोड़ा जा रहा है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन के साथ-साथ रोजगार के क्षेत्र में भी काफी उन्नति मिलेगी। गरीब निर्धन परिवार के लोगों को विधानसभा निधि से आर्थिक मदद के अट्ठारह चेक वितरित किए गए। इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारीगण एवं भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष प्रकाश बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य हितेश नेगी, विपिन बिष्ट, ग्राम प्रधान दिनेश शर्मा, बाला दत्त, राम सिंह, बिशन सिंह सहित ग्रामीण जनता उपस्थित रही।

error: Share this page as it is...!!!!