विस चुनाव में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा : प्रदेश प्रभारी

देहरादून। भाजपा के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने कहा कि विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत का सक्रिय सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि त्रिवेंद्र रावत के बारे में भाजपा का केंद्रीय नेतृत्व चिंता कर रहा है। रावत को हटाने के कारण से संबंधित सवाल को टालते हुए उन्होंने यह बात कही। आपको बता दें कि इससे पहले गुरुवार को देहरादून में प्रदेश भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम एवं प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने तीरथ सरकार के मंत्रियों के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति पर मंथन किया। चुनाव में संगठन के साथ बेहतर तालमेल के लिए सभी मंत्रियों को अलग से जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रदेश प्रभारी गौतम ने कहा कि पार्टी ने अगले विधानसभा चुनाव के लिए जो लक्ष्य तय किया है, उसे हासिल किया जाएगा। उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्यकर्त्ता मिशन 2022 को लक्ष्य मानकर गंभीरता से जुट जाएं।

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version