विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने की प्रत्याशी चयन को पर्यवेक्षकों की नियुक्ति

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर बीजेपी ने अपनी तैयारियों तेज कर दी है। बीजेपी ने शनिवार को उत्तराखंड में विधानसभा स्तर पर पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है, जो प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए पैनल तैयार करेंगे। उत्तराखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर राज्य में विधानसभा क्षेत्रों में पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति कर दी गई है।

बता दें कि बीजेपी में प्रत्याशियों के नामों का पैनल तैयार करने के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक 9 जनवरी तक अपनी रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे। इस संबंध में चुनाव प्रभारी प्रह्लाद जोशी और प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम समेत प्रदेश अध्यक्ष और संगठन के महत्वपूर्ण पदाधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जिला अध्यक्षों के साथ बैठक की और उन्हें जरूरी दिशा-निर्देश दिए।

दरअसल, पर्यवेक्षक विधानसभा क्षेत्रों में पहुंचकर लोगों से रायशुमारी कर विधानसभा के संभावित दावेदारों का एक पैनल तैयार करेंगे और इसकी पूरी विस्तृत रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को सौंपेंगे। पर्यवेक्षकों द्वारा तैयार की जाने वाली रिपोर्ट प्रत्याशियों के चयन को लेकर खासी महत्वपूर्ण होगी और इसके आधार पर भाजपा प्रदेश में 70 विधानसभाओं के लिए प्रत्याशी चयन करेगी।


Exit mobile version