विस बर्खास्त कर्मचारियों ने पुलवामा हमले के शहीदों की याद में कैंडिल मार्च

देहरादून। विधानसभा से बर्खास्त कार्मिकों ने अपने अनिश्चितकालीन धरने पर जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए हमले की चौथी बरसी पर शहीद हुए जवानों को अपनी श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कैंडल मार्च निकालकर हमले में शहीद सीआरपीएफ के 40 जवानों को याद कर उन्हें नमन किया। वक्ताओं ने कहा कि पुलवामा में शहीद हुए अमर जवानों की बहादुरी और सर्वोच्च बलिदान को प्रत्येक भारतीय कभी भूला नही पायेगा। उन्होंने कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान का हमेशा ऋणी रहेगा। इस दौरान पेंटिंग के माध्यम से देश के जवानों की शहादत को दर्शाया। सभी कार्मिकों ने शहीदों की याद में विधानसभा के निकासी गेट से लेकर प्रवेश द्वार तक कैंडल मार्च निकाला साथ ही देशभक्ति के गीत गाते हुए नारे लगाए। इस मौके पर भगवती साहनी, प्रदीप सिंह, मनीष भगत, कौशिक, ललित कांडपाल, कुलदीप सिंह, सोनम गोस्वामी, निहारिका कुकरेती, कविता फर्त्याल, दीप्ति पांडे, हिमांशु पांडे, तुशांत बिष्ट, बबीता भंडारी, सरोज, अनिल नैनवाल आदि मौजूद रहे।