विरोध व नोकझोंक के बीच हटाया अतिक्रमण
रुद्रपुर। लोनिवि ने मीना बाजार रोडवेज स्टेशन मार्ग में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। प्रशासन की टीम ने सुबह 11 बजे अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की। इस दौरान टीम को छिटपुट विरोध व तीखी नोकझोंक का सामना करना पड़ा। टीम ने 28 कच्चे निर्माण पूरी तरह से हटा दिये, जबकि 41 चिह्नित पक्के निर्माण आंशिक रूप से ध्वस्त किये गये। बुधवार को जेसीबी मशीन से निर्माण तोड़ने की कार्यवाही जैसे ही प्रशासन ने शुरू की तो भवन स्वामियों ने मोहलत मांगी। लोनिवि ने मोहलत देने से इनकार कर दिया। उनका कहना था कि लम्बे समय से विभाग लगातार सूचना दे रहा है। इस दौरान 28 कच्चे निर्माण हटा दिये गये। अतिक्रमण की जद में आ रही दुकानों और मकानों के छज्जे, चबूतरे, ग्रिल आदि जेसीबी की मदद से तोड़ डाले। अभियान के दौरान कुछ व्यवसायियों और गृह स्वामियों ने प्रशासन को लीज से जुड़े दस्तावेज भी दिखाए। दोपहर करीब ढाई बजे प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजीव गुप्ता व पूर्व अध्यक्ष संजय गोयल आदि ने प्रशासन से वार्ता कर खुद कब्जे हटाने के लिए व्यवसायियों को मोहलत देने की मांग की। लोनिवि की सख्ती के चलते दुकानदारों और भवन स्वामियों ने नोटरी कराकर शपथ पत्र लोनिवि को सौंपे हैं। इसमें 30 नवम्बर तक खुद अतिक्रमण हटा लेने का वायदा किया है। प्रशासन ने शपथ पत्र देने पर आंशिक क्षतिग्रस्त करने की कार्यवाही कर मोहलत दे दी। लोनिवि के अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह ने बताया कि रोजाना स्वत: निर्माण ध्वस्त करने की स्थिति पर नजर रखी जाएगी। यदि निर्माण ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू नहीं की तो बीच में ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अभियान के दौरान अतिक्रमण की जद में आये परिजन रोते बिलखते, विनती करते नजर आए। एसडीएम तुषार सैनी ने कहा कि मीना बाजार से हटाए गए खोखा, फड़ व ठेला स्वामियों को वेंडिंग जोन में फड़ दिए जाएंगे। दुकानदारों का कहना था कि दशकों से रोजगार कर रहे हैं। अभियान के दौरान एसडीएम तुषार सैनी, सीओ ओम प्रकाश शर्मा, तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी, कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी बसंती आर्या, एसओ नानकमत्ता देवेंद्र गौरव, पुलभट्टा एसओ कमलेश भट्ट, लोनिवि के एई प्रमोद सुयाल, अपर सहायक अभियंता सत्यपाल सिंह, दीप जोशी, राजस्व उपनिरीक्षक राम अवतार मौजूद रहे।