भाजपा नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी ने कहा: विपक्ष कर रहा है सड़कों की राजनीति
अल्मोड़ा।भारतीय जनता पार्टी नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी ने नगर क्षेत्र व आसपास की सड़कों के सुधारीकरण को लेकर विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि अल्मोड़ा नगर के माल रोड व एल आर साह रोड के डामरीकरण की निविदा प्रक्रिया पूर्ण होकर कार्य शीघ्र प्रारम्भ होने वाला है। कोरोना काल व वर्षा काल के कारण डामरीकरण का कार्य प्रभावित हुआ है। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रीय राजमार्ग लोवर माल में भी निविदा प्रक्रिया पूर्ण होकर क्वारब में प्लान्ट स्थापित किया जा रहा है शीघ्र ही वह भी डामरीकरण प्रारम्भ किया जायेगा। इन दोनों कार्यों की स्वीकृति के लिए नगर मण्डल भाजपा ने केंद्रीय राज्य मंत्री व सांसद अजय टम्टा व विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया। नगर अध्यक्ष कैलाश गुरूरानी ने कहा कि विपक्षी पार्टी इस बात से भली भांति परिचित है कि सड़कों का कार्य जल्दी ही प्रारम्भ होने वाला है इसलिए झूठा श्रेय लेने के लिये सड़को को लेकर राजनीति कर रही है और मृतप्राय विपक्ष को विकास नजर नहीं आ रहा है। भरतीय जनता पार्टी की सरकार विकास के प्रति संवेदनशील है इसके सुखद परिणाम शीघ्र ही देखने को मिलेंगे।