
अल्मोड़ा। जिले में वीआईपी और वीवीआईपी आगमन को देखते हुए अल्मोड़ा पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए व्यापक चेकिंग और सत्यापन अभियान शुरू किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेन्द्र पींचा के निर्देश पर जनपद के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में गहन वाहन चेकिंग और व्यक्तियों के सत्यापन के निर्देश दिए गए हैं। अभियान की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह, क्षेत्राधिकारी अल्मोड़ा गोपाल दत्त जोशी और क्षेत्राधिकारी रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा की जा रही है। उनके पर्यवेक्षण में पुलिस टीमों ने जनपद के मुख्य मार्गों पर संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की चेकिंग की। एसएसपी ने बताया कि अभियान का उद्देश्य जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखना और वीआईपी आगमन के दौरान सुरक्षा को सुनिश्चित करना है। चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 72 वाहन चालकों के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही पुलिस द्वारा बाहरी व्यक्तियों और मजदूरों के सत्यापन की भी विशेष मुहिम चलाई जा रही है, ताकि जिले में किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधि न हो सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी नियमित रूप से जारी रहेगा।



