विकसित भारत युवा संसद 2025 में युवाओं ने दिखाया नेतृत्व कौशल

अल्मोड़ा। सोबन सिंह जीना परिसर, अल्मोड़ा में आयोजित दो दिवसीय विकसित भारत युवा संसद 2025 कार्यक्रम के दूसरे दिन विभिन्न सत्रों में युवा प्रतिभागियों ने अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि, रसायन विभाग की विभागाध्यक्ष प्रो. रुबीना अमान ने युवाओं को ऐसे आयोजनों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और केंद्र सरकार द्वारा युवाओं को दिए गए इस मंच की सराहना की। विशिष्ट अतिथि, परीक्षा नियंत्रक डॉ. नंदन सिंह ने प्रतिभागियों को वक्तव्य प्रस्तुत करने के महत्वपूर्ण सुझाव दिए। कार्यक्रम का संचालन कर रहे डॉ. रविंद्र नाथ पाठक ने कहा कि युवा नेतृत्व के विकास और उनके कौशल संवर्धन के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आवश्यक हैं। जिला युवा अधिकारी दिवाकर भाटी ने सरकार की विभिन्न युवा केंद्रित योजनाओं की जानकारी दी और युवाओं को इनका लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया। अपने अध्यक्षीय भाषण में डॉ. डी. एस. धामी ने चयनित प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सभी उपस्थित जनों का धन्यवाद किया। कार्यक्रम के संचालन में निर्णायक मंडल के सदस्य डॉ. अंकित जोशी, उत्तराखंड उच्च न्यायालय के अधिवक्ता प्रदीप मंडोलिया, कार्यक्रम सहायक नंदन जड़ौत, जितेंद्र कुमार, जया जोशी, पंकज सिंह पाना, विकास सिंह, कात्यायनी भाकुनी, राहुल जोशी, दीपक कुमार, सुरेंद्र धामी, मोहित जोशी और कई छात्र-छात्राओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न चरणों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों में करीना नगरकोटी, प्रांजल कुंजवाल, भाविका डांगी, रोहित कुमल्टा, मीनाक्षी आर्या, अमन चमोली, प्रीति कनवाल, अक्षत दीक्षित, श्रियांशी कांडपाल और अभिषेक नेगी का चयन किया गया।

error: Share this page as it is...!!!!