
विकासनगर। कालसी तहसील के कुरोली गांव निवासी विक्रम भारती हत्याकांड की जांच रेगुलर पुलिस करेगी। जिलाधिकारी देहरादून डॉ. आर राजेश ने मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर करने के आदेश कर दिए हैं।
आठ जून की रात को साहिया पुलिस चौकी से महज पचास मीटर की दूरी पर कुछ लोगों ने लेनदेन के मामले में कुरोली निवासी विक्रम भारती की बुरी तरह से पिटाई कर हत्या कर दी थी। विक्रम के पिता की तहरीर पर पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। लेकिन हत्या के मुख्य आरोपी अब भी राजस्व पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। बताया जा रहा है कि हत्या के मुख्य आरोपी आपराधिक प्रवृति के हैं। लेकिन राजस्व पुलिस उनको गिरफ्तार नहीं कर पा रही है। एसडीएम कालसी के अनुरोध पर जिलाधिकारी देहरादून ने अब इस मामले की जांच राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को ट्रांसफर कर दी है। जांच अधिकारी हरेंद्र खत्री ने बताया कि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। लेकिन मामले की जांच जिलाधिकारी ने रेगुलर पुलिस को मामला स्थानांतरित करने के आदेश कर दिए हैं। अब एसएसपी स्तर से थाना पुलिस को जांच के आदेश करेंगे।

