विकासनगर के यथार्थ, यशस्वी ने सीआईसीएसई की परीक्षा में लहराया परचम

विकासनगर। काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईसीएसई) के दसवी के परिणाम घोषित होने पर विकासनगर के सोनी परिवार में भी खुशियां छा गई। इस परिवार के दो भाई बहनों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इन दोनों के भाई बहनों बताया कि प्रशासनिक सेवा और सेना में जाना उनका लक्ष्य है। विकासनगर निवासी यश्वसी सोनी और उनके चचेरे भाई यथार्थ सोनी देहरादून के श्री राम सेंटेनियल स्कूल में पढ़ते हैं। रविवार को घोषित परीक्षा परिणाम में यथार्थ सोनी ने 92.6 प्रतिशत और यशस्वी सोनी ने 92 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। यथार्थ के पिता अमित सोनी निजी शिक्षण संस्थान संचालित करते हैं, जबकि माता नीरू उसी निजी शिक्षण संस्थान में प्रधानाचार्य हैं। जबकि यशस्वी सोनी के पिता प्रवीण सोनी कैमिस्ट और माता कीर्ति सोनी गृहणी हैं। भविष्य को लेकर दोनों भाई बहनों का लक्ष्य निर्धारित है। यथार्थ ने बताया नियमित पढ़ाई करके उसने विषयवार अध्ययन किया। सभी विषयों को उसने पढ़ाई में महत्व दिया। उसका सपना एनडीए में जाकर देश सेवा का है। यशस्वी ने बताया कि प्रतिदिन 6 से 7 घंटे तक उसने टाइम टेबल के साथ पढ़ाई करते हुए यह सफलता प्राप्त की है। वह भविष्य में आईएएस कर समाज की सेवा करना चाहती है।


Exit mobile version