
देहरादून। शिक्षा के क्षेत्र में समावेशी सोच और निरंतर योगदान के लिए ऋषिकेश के सुमन विहार बापुग्राम निवासी विजय कर्नाटक को ‘एक्सीलेंस इन इनक्लूसिव एजुकेशन’ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। यह सम्मान देहरादून स्थित लिंगयाज़ ललिता देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंसेज़ नई दिल्ली में आयोजित एजुकेशनल लीडर’स मीट एवं अवॉर्ड सेरेमनी 2025 के दौरान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज के निदेशक सहित अन्य विशिष्ट अतिथियों ने विजय कर्नाटक को यह सम्मान प्रदान किया। सभागार में उपस्थित शिक्षाविदों और अतिथियों ने तालियों के साथ उनके कार्यों की सराहना की। आयोजकों ने कहा कि विजय कर्नाटक ने शिक्षा के क्षेत्र में वर्षों तक समर्पण भाव से कार्य करते हुए विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास और समावेशी शिक्षा को मजबूती देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
विजय कर्नाटक वर्तमान में कंप्यूटर साइंस विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हैं। वे शिक्षण के साथ-साथ शोध और सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं। इससे पहले भी उन्हें उनके शैक्षणिक और सामाजिक योगदान के लिए विभिन्न अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है।
सम्मान ग्रहण करते समय विजय कर्नाटक ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और अपनी पत्नी को दिया। उन्होंने कहा कि परिवार का निरंतर सहयोग और विश्वास ही उनकी सबसे बड़ी प्रेरणा और ताकत है।

