विद्युत सामान की दुकान से चोरी करते दो पकड़े
हल्द्वानी(आरएनएस)। शनिवार को मुखानी क्षेत्र में विद्युत उपकरणों की दुकान से चोरी करते हुए ऊधमसिंह नगर के दो युवकों को दुकान स्वामी ने पकड़ लिया। आरोपियों को दुकान स्वामी ने सीसीटीवी कैमरे में चोरी करते हुए पकड़ लिया था। दोनों को पुलिस के सुपुर्द करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। मुखानी के नरसिंह तल्ला निवासी गोपाल दत्त भट्ट ने पुलिस को बताया कि घर के पास उनकी बिजली के सामान की दुकान है। दुकान में पिछले कुछ दिनों से लगातार सामान चोरी हो रहा था। जब सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो कुछ संदिग्ध लोगों की आवाजाही दिखाई दी। शनिवार को दो संदिग्ध लोग दुकान पर पहुंचे। बातों के दौरान ही उन्होंने विद्युत उपकरण वेजल कंडक्टर का करीब 60-70 किग्रा वजन का बंडल चोरी कर लिया। सीसीटीवी में देखते ही दुकान दार ने दोनों को पकड़ लिया। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई। पूछताछ में एक आरोपी ने खुद को ऊधमसिंह नगर स्थित जेल कैंप निवासी श्याममल बछाड़ और दूसरे ने गोविंद नगर शक्ति फार्म निवासी कमलेश माल बताया। एसओ मुखानी पंकज जोशी ने बताया कि दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।