Site icon RNS INDIA NEWS

विधायक महेश नेगी ने लिया अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र का जायजा, कहा- प्रभावितों की हर संभव मदद करूंगा

अल्मोड़ा, चौखुटिया: जनपद अल्मोड़ा के चौखुटिया में भारी ओलावृष्टि और बारिश से रामगंगा का जलस्तर काफी हद तक बढ़ गया है। कल हुई भारी ओलावृष्टि से भटकोट, चौखुटिया रामगंगा का जलस्तर बढ़ गया है जिसके कारण लोगों के घरों के अंदर तक पानी घुस गया है। जलस्तर बढ़ने से लोगों का काफी नुकसान हुआ है पानी की लाइन, पम्प, बिजली की लाइनें सभी टूट गई है। क्षेत्रीय विधायक महेश नेगी व पूर्व विधायक मदन सिंह बिष्ट घटनास्थल पर मौके पर पहुंचे और लोगों से कहा की नुकसान हुए लोगों के हर संभव मदद की जाएगी।

बता दे कि, विधायक महेश नेगी ने बुधवार को अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्र के चितेली क्षेत्र का दौरा किया उन्होंने प्रभावितों से मुलाकात की, नेगी ने बताया की राजस्व विभाग की टीमें मौके पर पहुंच गई है आकलन तैयार करवाया जा रहा है उन्होंने कहा कि सार्वजनिक रास्तों व खेती को भी इससे नुकसान हुआ है। पेयजल और सिंचाई योजना भी ध्वस्त हुई है बिजली आपूर्ति पर भी इसका बहुत बड़ा असर हुआ है। विभाग के कर्मचारी इसको चालू करने की कोशिश में लग गए हैं उन्होंने कहा कि प्रभावितों को शासन से हर संभव मदद दिलाई जाएगी।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


Exit mobile version