31/12/2022
विधि विधान के साथ संपन्न हुई तुंगेश्वर में चौसठ पूजा
चमोली। 14 वर्ष के बाद तुंगेश्वर के मां काली मंदिर में आयोजित चौसठ पूजा कार्यक्रम पूरे विधि विधान के साथ संपन्न हो गया है। शुक्रवार को आयोजित इस कार्यक्रम में परगना बधाण, नंदाक सहित खनसर घाटी के मां नंदा एव काली भक्तों ने पहुंचकर पूजा अर्चना की। इस दौरान बड़ी संख्या में पहुंचे लोगों ने मां नंदा और काली के दर्शन किए। चौसठ पूजा हेतु पिछले छः मास से अपने ननिहाल देवराड़ा में प्रवास कर रही मां नंदा के उत्सव डोली की गुरुवार को ही तुंगेश्वर पहुंचा दिया गया था। जहां रात्रि भर जागरण के कार्यक्रम आयोजित हुए। शुक्रवार सुबह से ही पूजा आदि के कार्यक्रम शुरू हुए। पूजा कार्यक्रम का मुहूर्त दोपहर एक बजकर बयालीस मिनट से शुरू हुआ जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया।