विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित

देहरादून(आरएनएस)।   विधायक उमेश कुमार का शस्त्र लाइसेंस निलंबित कर दिया गया है। जिलाधिकारी देहरादून ने रुड़की में हुई घटनाओं के बाद यह कदम उठाया। उन्होंने बताया कि लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। रुड़की के सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र में हुए घटनाक्रम को देखते हुए जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल ने यह कदम उठाया है। जिलाधिकारी ने बताया कि सिविल लाइन कोतवाली रुड़की में उमेश कुमार के खिलाफ हथियार लहराने, जाने से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज है। हरिद्वार पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर जनहित में शस्त्र लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। विधायक उमेश कुमार के नाम पर यह शस्त्र लाइसेंस देहरादून के नेहरू ग्राम के पते पर जारी किया गया है। जिलाधिकारी ने बताया कि लाइसेंस के निरस्तीकरण की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।

error: Share this page as it is...!!!!