विधायक ने किया ग्रामसभा देवली का भ्रमण, विकास कार्यों के लिए विधायक निधि से दिया धन

अल्मोड़ा। विधायक मनोज तिवारी ने सोमवार को ग्रामसभा देवली का भ्रमण कर क्षेत्रीय जनता से मुलाकात की तथा उनकी समस्याएं जानी। इस दौरान विभिन्न जगहों पर विधायक ने लोगों के साथ बैठके कर विस्तार से उनकी परेशानियों को जानने का प्रयास भी किया। इसके साथ ही विधायक ने लोगों को आश्वस्त भी किया कि यथासंभव उनसे जितना सम्भव हो सकेगा वे समस्याओं के समाधान के लिए प्रयासरत रहेंगे। इसके साथ ही विधायक तिवारी ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जिस विश्वास के साथ स्थानीय जनता ने उन्हें अपना प्रतिनिधि चुनकर विधानसभा भेजने का कार्य किया है वे उस विश्वास पर खरा उतरने का भरसक प्रयास करेंगे। विधायक के आगमन पर जगह जगह लोगों ने उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया। जनता की मांग पर विधायक मनोज तिवारी ने विकास कार्यों के लिए तीन लाख रूपये विधायक निधि से दिए। भ्रमण कार्यक्रम में विधायक तिवारी के साथ पूर्व प्रधान खत्याड़ी हर्ष कनवाल, पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र भोज, नगर कांग्रेस उपाध्यक्ष महेश चन्द्र आर्य, ग्राम सभा देवली की ग्राम प्रधान दीपा लटवाल, क्षेत्र पंचायत सदस्य कुषुमा देवी, टीकम सिंह, कुन्दन सिंह, कृष्णा सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।


Exit mobile version