सीपीयू कर्मी चाबीकांड में विधायक राजकुमार ठुकराल ने की आईजी से मुलाकात
रुद्रपुर। सीपीयू कर्मी चाबीकांड में रम्पुरा के डेढ़ सौ लोगों पर मुकदमा पंजीकृत करने के मामले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए विधायक राजकुमार ठुकराल ने बुधवार को आईजी कुमाऊं अजय रौतेला से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि सैकड़ों लोगों पर मुकदमा दर्ज करना सरासर गलत है, जबकि रम्पुरावासियों ने हमेशा पुलिस प्रशासन को सहयोग दिया है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति नहीं हो, क्योंकि ऐसी घटनाएं जनता में पुलिस के प्रति विश्वास को कम करती हैं। यही वजह है कि मुख्यमंत्री ने स्वयं इस घटना की निंदा की है। ऐसे में पुलिस प्रशासन को ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है। उन्होंने आईजी को बताया कि 2011 में सांप्रदायिक तनाव के दौरान रम्पुरा के लोगों ने पुलिस प्रशासन का साथ देते हुए कोतवाली में होने वाले अग्निकांड को बचाया। वहीं पुलिसकर्मियों की जान बचाई। ऐसे में विगत दिनों रम्पुरा के दीपक के माथे पर चाबी घोंपना अमानवीय व्यवहार है। उसके बाद भावावेश में आकर कुछ लोगों ने अशांति फैलाई, जो स्वाभाविक है। कुछ देर बाद मामला शांत भी हो गया। उन्होंने आईजी से लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेने की मांग की।