भर्ती घोटालों के खिलाफ युवा उतर गए सड़कों पर: भंडारी

श्रीनगर गढ़वाल। कांग्रेस नेता एवं विधायक राजेंद्र सिंह भंडारी ने कहा कि यूकेएसएसएससी एवं विधानसभा भर्तियों हुई धांधली के विरोध में उत्तराखंड आंदोलन की तर्ज पर युवा सड़कों पर उतर गए हैं। जिसका जवाब देना सरकार को भारी पड़ने वाला है। उन्होंने कहा कि इस मामले में कांग्रेस भी विपक्ष की भूमिका निभा रही है। कहा कांग्रेस ने ही यह मामला उजागर कर भाजपा सरकार के भ्रष्टाचार की पोल खोली है। पत्रकारों से बातचीत में भंडारी ने कहा कि यदि सरकार ने इस मामले की सीबीआई जांच नहीं कराई तो कांग्रेस पूरी तरह से सड़कों पर उतर जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार इस मामले की जांच सीबीआई से कराने में डर रही है। कहा यदि सरकार पाक साफ है तो इसको पूरी तरह से उजागर करे। जिन लोगों ने पिछले दरवाजे से लोगों को लगाया है उन पर कड़ी कार्रवाई सरकार को करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इन घपलों में कई ब्यूरोक्रेटस एवं सफेदपोशों के आने की संभावना है। कहा अग्निवीर भर्ती से युवाओं को भी पता चल गया है कि कौन सरकार अच्छी थी और कौन बुरी। मौके पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र पुंडीर, पीसीसी वीरेंद्र सिंह नेगी, नगर पालिका अध्यक्ष पूनम तिवाड़ी, सभासद विनोद मैठाणी, लाल सिंह नेगी, भगत सिंह डागर, संजय कुमार, विजय रावल, परेवज अहमद आदि मौजूद रहे।