विधायक पुंडीर ने किया माँई मेडिपॉइंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ

देहरादून। 07 जनवरी शनिवार को शिमला बाईपास रोड स्थित भुड्डी ग्राम सभा क्षेत्र में मॉंई मेडिपॉइंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का शुभारंभ हुआ। हॉस्पिटल का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक सहदेव सिंह पुंडीर द्वारा किया गया। क्षेत्र में मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खुलने से क्षेत्र की जनता को अब अच्छे इलाज के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा। माय मेडिपॉइंट मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल में स्त्री रोग विभाग, बाल रोग विभाग, सामान्य रोग विभाग, अल्ट्रासाउंड सुविधा, पैथोलॉजी एवं ईसीजी की सुविधा व बच्चों के टीकाकरण की सुविधा उपलब्ध रहेगी।
अस्पताल के संस्थापक जयबीर सिंह कंडवाल, डॉ० ताजवीर सिंह कंडवाल, MBBS,DCH बाल एवं सामान्य रोग विशेषज्ञ एवं डॉ0अपूर्वा कंडवाल MBBS, MS(OBGY), DNB(OBGY) महिला रोग विशेषज्ञ, मैनेजर उमेश सिंह कंडवाल की देखरेख में क्षेत्र की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी।
हॉस्पिटल के उद्घाटन के अवसर पर दयानंद जोशी, सुमन वासकंडी, ताजवर सिंह वासकंडी, विक्रम सिंह रावत, बीना रतूड़ी, कुंदन सिंह रावत, हर्षवर्धन भट्ट, मुनेंद सिंह जगवान, भरत सिंह सगोई, मनवर सिंह नेगी, दिलबर सिंह बिष्ट आदि क्षेत्र के कई व्यक्ति उपस्थित रहे।

शेयर करें..