विधायक निधि से होंगे 26 गांवों के लोग लाभांवित

बागेश्वर। क्षेत्रीय विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने अपनी विधायक निधि से 25 लाख रुपये जारी किए हैं। इस राशि से 26 गांवों के लोग लाभांवित होंगे। इससे जनमिलन केंद्र, मंच आदि का निर्माण होगा। विधायक ने निर्माण करने वाली कार्यदायी संस्था को समय पर और गुणवत्तायुक्त काम करने के निर्देश दिए। राशि जारी करते हुए विधायक भौर्याल ने कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते इस वक्त करीब 40 हजार से अधिक लोग जिले में आए हैं। उनकी विधानसभा में भी काफी लोग घर आए हैं। उन्हें यहां बसाने और उन्हें रोजगार देने के लिए सरकार गंभीर है। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत इन प्रवासियों को रोजगार दिया जाएगा। गांव-गांव तक विकास पहुंचाया जाएगा। 25 लाख की निधि से जन मिलन केंद्र, खेल मैदान, लकड़ी के पुल, सीसी मार्ग, टिनशेड से लेकर अन्य विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस राशि से 26 ग्राम सभाएं लाभांवित होंगे। विकास के कार्यों में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।


Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version