न्यायालय से क्लीन चिट मिलने के बावजूद विपक्षी बना रहे अराजकता का माहौल: विधायक महेश नेगी

अल्मोड़ा/द्वाराहाट: द्वाराहाट विधानसभा के विधायक महेश नेगी ने समस्त क्षेत्रवासियों से करबद्ध निवेदन किया है कि जिस तरीके से न्यायालय द्वारा क्लीन चिट मिलने के बावजूद क्षेत्र में अराजकता का माहौल विपक्षियों द्वारा लगातार बनाए जाने का निंदनीय कार्य चल रहा है, उसमें मेरा आपसे केवल इतना ही हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप संयम बनाए रखें, क्योंकि ‘सत्य परेशान हो सकता है लेकिन पराजित नहीं होता’ और यह लड़ाई तो इस मोड़ पर आकर खड़ी हो गई है कि आप को हर्ष के साथ कहना बताना पड़ रहा है की मैं व आप हर मोर्चे पर जीते हुए हैं, विपक्ष की करारी हार हुई है, इसलिए एक पार्टी विशेष कुंठित मानसिकता के लोग कितने ज्यादा विचलित हो चुके हैं की न्यायालय से क्लीन चिट मिलने के बाद कितने ज्यादा विचलित हो गए हैं वे लोग यही आपकी और हमारी सबसे बड़ी जीत है। विधायक महेश नेगी ने कहा केवल जो क्षेत्र के विकास कार्यों में एक पार्टी विशेष द्वारा 40 परसेंट रिश्वत ली जा रही है उस मुद्दे को भटकाने के लिए यह सब कार्य किए जा रहे हैं। यह आप सब लोगों को सोचना होगा क्योंकि मुद्दा गरीब के पैसों की बंदरबांट का है। बीजेपी विधायक महेश नेगी ने सभी जनता से कहा की आप सब से मेरा हाथ जोड़कर निवेदन है कि आप विचलित ना होकर धैर्य और संयम व सौहार्दपूर्ण वातावरण विधानसभा द्वाराहाट में बनाए रखें।आपका प्यार व आशीर्वाद लगातार मुझे मिला है और मुझे आशा है कि हम अपने विधानसभा द्वाराहाट के कोने-कोने तक विकास पहुंचाने की इस प्रक्रिया को लगातार जारी रखेंगे। केवल संयम बनाने की जरूरत है।

(रिपोर्ट: मनीष नेगी द्वाराहाट)


शेयर करें
error: Share this page as it is...!!!!