विधायक ने स्वीकृत कराए 10 हैंडपंप

नैनीताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने भीमताल विधानसभा के अंतर्गत पानी की गंभीर समस्या को देखते हुए शासन से दस हैंडपंप स्वीकृत कराते हुए जल संस्थान को 39.55 लाख आवमुक्त भी करा दिए हैं। ग्रामीणों ने विधायक का आभार जताया है। विधायक ने बताया कि विस क्षेत्र में कई जगह पानी की लाइन टूटी है। ग्रामीणों को पानी नहीं मिल पा रहा है। इस कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भीमताल विधानसभा के अंतर्गत ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम सभा गरगडी तल्ली, भीड़ापानी, मल्ला कांडा, सरस्वती शिशु मंदिर नरतोला झुपलीबाज, जान शिमलकन्या, मीडार, कचलकोट, ओखलकांडा मल्ला, ककोड व भीमताल ब्लॉक के रौशिल सहित दस हैंडपंपों की शासन से स्वीकृति करा दी है। जल्द हैंडपंप लग जाएंगे। विधायक कैड़ा ने इसके लिए मुख्यमंत्री का आभार प्रकट किया।