विधायक कापड़ी ने किया धान खरीद केंद्रों का निरीक्षण
रुद्रपुर। खटीमा विधायक एवं उपनेता सदन भुवन कापड़ी ने शुक्रवार को घोसीकुआं और कुआंखेड़ा के सरकारी धान क्रय केंद्रों का औचक निरीक्षण किया। उन्हें दोनों सेंटरों पर अनियमिताएं मिलीं। उन्होंने इसकी शिकायत डीएम और सहकारिता के अफसरों से की है। शुक्रवार को धान खरीद केंद्रों में शिकायत की सूचना पर विधायक कापड़ी ने घोसीकुआं सेंटर का निरीक्षण किया। कापड़ी ने बताया कि निरीक्षण में सेंटर पर एक हजार कट्टे बारदाना आया है। इसमें से 700 कट्टे भरे जा चुके हैं और 300 कट्टा बचा हुआ है। जबकि सेंटर पर सिक्स आर में 1200 से ऊपर कट्टा भरा हुआ है। इसी तरह धान क्रय केंद्र कुआंखेड़ा में अभी तक कांटा नहीं लगा और न ही बारदाना आया है। जबकि धान क्रय केंद्र 1 अक्तूबर से शुरू हो चुका है। मामले को लेकर कापड़ी ने जिलाधिकारी और सहकारिता के जनपद स्तरीय अधिकारियों से वार्ता कर कार्रवाई को कहा। उन्होंने बताया कि इस मामले में जांच कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। इस तरह के घपले और कांटे नहीं खुलना किसानों के साथ अन्याय और लापरवाही है। इधर, एडीओ कोऑपरेटिव अपर्णा वल्दिया का कहना कि वह मामले की जांच कर रही हैं। जांच के बाद ही वह इस मामले में कुछ बता पाएंगी।