विधायक अरविंद पांडे ने किया चकरपुर में 800 मीटर सीसी टाइल्स रोड का शिलान्यास

काशीपुर। मंत्री व गदरपुर के विधायक अरविंद पांडे ने गांव चकरपुर में 800 मीटर सीसी टाइल्स रोड का शिलान्यास किया। मंत्री ने कहा कि चकरपुर की सबसे बड़ी समस्या रेलवे अंडरपास की राह में फंसा अंतिम पेंच अब निकल चुका है। इसका टेंडर 20 अप्रैल को होने वाला है। इसके बाद 2.49 करोड़ की लागत से रेलवे अंडरपास का निर्माण कराया जायेगा। मंत्री अरविंद पांडे ने कहा प्रत्येक ब्लॉक में अटल उत्कर्ष के तहत दो विद्यालयों को अंग्रेजी मीडियम की तर्ज पर तैयार किया जायेगा। उन्होंने सिंचाई विभाग को माह में दो बार नहरों की सफाई करने के भी निर्देश दिये। लोगों ने मंत्री के सामने मानसिक दिव्यांग प्रमाण पत्र बनने में आ रही दिक्कतों को दूर करने के लिये कहा। इस पर मंत्री पांडे ने सीएमओ से बात कर गदरपुर और बाजपुर में दिव्यांग प्रमाण पत्र का कैंप लगाने के निर्देश दिये। मौके पर जिला पंचायत सदस्य हरजसपाल सिंह हैरी, सूरज जोशी, मंजीत सिंह राजू, मुनेश देवी, बलदेव राज, सुशील द्विवेदी, अमर पांडेय, अजीतपाल सिंह, करतार सिंह आदि मौजूद रहे।

मंत्री समझाते रहे, लोग कोविड नियम तोड़ते रहे
बाजपुर। कोविड को देखते हुए शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने आयोजनकर्ताओं से कहा कि कोरोना को देखते हुये सभा की आवश्यकता नहीं है। उन्होंने सभी लोगों से अपनी सुरक्षा करने की बात कही। पांडे ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज्यादा खतरनाक है। ऐसे में खुद को बचायें। मंत्री के कहने के बावजूद भी सभा में कोविड नियमों का उल्लंघन होता रहा। लोग एक दूसरे से सटकर खड़े रहे और सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते रहे। इतना ही नहीं मंच पर भी मंत्री के पास खड़े होने की चाह में नेता ही सामाजिक दूरी का उल्लंघन करते रहे।

Powered by myUpchar

error: Share this page as it is...!!!!
Exit mobile version